IPL खेलने भारत पहुंचे Steve Smith, Delhi Capitals ने ऐसे किया वेलकम


मुंबई. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की अपनी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ गए और वह सात दिनों तक अनिवार्य कड़े क्वारंटीन में रहेंगे. इस 31 साल के बल्लेबाज को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपनी टीम से रिलीज किया था.

स्मिथ को दिल्ली ने 2.2 करोड़ रुपये में जोड़ा था

फरवरी में आईपीएल नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 2.2 करोड़ रुपये की बोली के साथ उन्हें टीम से जोड़ा था. फ्रेंचाइजी ने ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ के साथ उनकी फोटो को साझा करते हुए लिखा, ‘एक तस्वीर में दो शानदार चीजें, डीसी (दिल्ली कैपिटल्स) परिवार में आपका स्वागत है स्टीव स्मिथ.’

टीम ने कैम्प में पहले से ही अपना अभ्यास शुरू कर दिया है. स्मिथ और ऑस्ट्रेलियाई टीम के उनके साथी खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से पहले मुश्किल से ही अभ्यास कर पाएंगे. दोनो एक सप्ताह तक कड़े क्वारंटीन में रहेंगे. स्मिथ 2019 राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी से जुड़े थे और उन्होंने 2020 में यूएई में इस आईपीएल टीम की अगुवाई की थी. उनकी कप्तानी में राजस्थान की टीम आखिरी पायदान पर रही थी. दिल्ली कैपिटल्स में वह 2011 के विश्व कप विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग की देख रेख में खेलेंगे जो इस टीम के कोच है. नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया गया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!