May 18, 2024

हांग कांग के खिलाफ Rohit Sharma इन प्लेयर्स को देंगे जगह

भारतीय टीम ने एशिया कप में पाकिस्तान को शानदार अंदाज में धूल चटाई. भारत ने मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की. अब 31 अगस्त को भारतीय टीम का सामना हांग कांग टीम से होगा. इस मैच में को जीतकर टीम इंडिया सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करना चाहेगी. इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे. ऐसे में वह खराब फॉर्म से जूझ रहे कई स्टार प्लेयर्स को प्लेइंग इलेवन (Playing 11) से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.

ऐसा होगा टॉप-ऑर्डर 

भारत के लिए ओपनिंग करने केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उतर सकते हैं. पहले मैच में केएल राहुल बिना खाता खोले आउट हो गए थे. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा अपनी पुरानी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. तीसरे नंबर पर सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का उतरना तय लग रहा है. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे. ऐसे में हांग कांग के खिलाफ वह फॉर्म में लौटना चाहेंगे.

इन प्लेयर्स को मिडिल ऑर्डर में मिल सकती है जगह 

पाकिस्तान के खिलाफ नंबर चार पर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को जगह मिली थी. ऐसे में बैटिंग ऑर्डर में लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन बनाने के लिए कप्तान उन्हें नंबर चार मौका दे सकते हैं. वहीं, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जगह दीपक हु्ड्डा (Deepak Hooda) को मौका दिया जा सकता है. पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे. विकेटकीपर की जिम्मेदारी दोबारा से दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को मिल सकती है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हीरो रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को ऑलराउंडर के तौर पर टीम में जगह मिल सकती है.

रोहित को इन गेंदबाजों पर है भरोसा 

पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया था. भुवनेश्वर कुमार ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके थे. उनके अलावा अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भी शानदार गेंदबाजी की थी. लेकिन आवेश खान महंगे साबित हुए थे. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा आवेश खान की जगह स्टार स्पिन रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को मौका दे सकते हैं.

Hong Kong के खिलाफ भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन: 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, दीपक हु्ड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post श्राद्ध पक्ष में कर लें ये उपाय, जल्द ही चमक उठेगी आपकी किस्मत
Next post टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह की जगह मिल गया ये बड़ा हथियार
error: Content is protected !!