विश्व पैदल दिवस को बढ़ावा देने डीपी विधि महाविद्यालय के छात्रों ने लोगों किया जागरूक


बिलासपुर. विश्व विश्व पैदल दिवस के अवसर पर जो कि 3 अक्टूबर को मनाया जाता है l इस अवसर पर डीपी विधि महाविद्यालय का खेल विभाग एवं एनएसएस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पैदल दिवस को बढ़ावा देने एवं लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए आज प्रातः 6:30 बजे एक रैली का आयोजन किया गयाl इस नारे के साथ (सबको पैदल चलाना है और सब का स्वास्थ्य बनाना है ) इस रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनु भाई सोनी ने एवं डॉ शंकर यादव संचालक शारीरिक शिक्षा विभाग सीवी रमन विश्वविद्यालय रैली को झंडी दिखाकर रवाना कियाl इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार की ओर विगत कई वर्षों से निरंतर प्रातः डॉक्टर शंकर यादव पैदल चलते हैं और लोगों में भी स्वास्थ्य पर इस जागरूकता फैलाने पैदल चलने के लाभ के बारे में लगातार जानकारी देते आ रहे हैंl इस शुभ अवसर पर उनको श्रीफल एवं शाल देकर सम्मानित किया गयाl इस अवसर पर डॉ अनु भाई सोनी ने अपने उद्बोधन में स्वास्थ्य क्यों अच्छा रखना है मनुष्य के लिए स्वस्थ रहने की क्यों आवश्यकता है इस बारे में बच्चों को जानकारी दी lवही डॉक्टर शंकर यादव ने बच्चों को पैदल चलना क्यों आवश्यक है सुबह पैदल चलने की महत्ता पर प्रकाश डालें lवही क्रीड़ा अधिकारी आलोक शर्मा ने इस आयोजन को सफल बताया lऔर भविष्य में इन आयोजनों को विभिन्न संगठनों से जोड़ने की बात कही lइस अवसर पर एनएसएस के छात्र राज सिंह महेश मनीष अखिलेश मोनू प्रजापति हिमांशु कोरी कुमारी अंजलि साहू कुमारी रितु ध्रुव कुमारी सुमोना बेरा राहुल कश्यप कुलदीप राठिया हर्ष डेहरिया आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थेl

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!