डीपी विप्र विधि कॉलेज के छात्रों ने रैली निकाल स्वच्छता का दिया संदेश
बिलासपुर. डीपी विप्र विधि महाविद्यालय बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज महाविद्यालय परिसर से अशोकनगर चौक तक नारे लगा कर रैली निकाला गया। जिसके पश्चात महाविद्यालय के स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में पहुंच कर ग्राउंड, पार्किंग और गार्डन का साफ सफाई किया गया एवं कचड़े को डस्टवीन में डाला गया।एनएसएस में जुड़े नए बच्चों को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में सीनियर स्वयंसेवको के द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक मंच है जिसके माध्यम से स्वयंसेवक एवं सेविकाए अपना स्वयं का विकास कर सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं, तथा नये स्वयं सेवकों से आज के सफाई अभियान कैसा रहा पूछा गया जिसके पश्चात बताया गया कि आज सफाई करके अच्छा अनुभव प्राप्त हुआ।कार्यक्रम अधिकार नीरज दुबे ने स्वच्छता के महत्व पर स्वयंसेवकों को जानकारी दी और भविष्य में स्वछता बहुत जरुरी हैँ बताया, जिसके बाद सीनियर स्वयंसेवक अखिलेश साहू द्वारा बताया गया कि रास्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े रहने से स्वयंसेवकों का विकास होगा, यह ऐसा मंच है कि यहाँ से लोग अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए बहुत अच्छा सिख मिलता हैँ। यहाँ स्वयं के साथ समाज का घर परिवार का व्यक्तित्व का विकास होता है।इसके बाद प्राचार्य सर से जगह जगह डस्टवीन का मन किया। इस कार्यक्रम के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री नीरज दुबे, महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अनीता टंडन, सीनियर स्वयंसेवक अखिलेश साहू,असरफ खान, गोल्डन गुप्ता,विजय साहू,सुमित,हिमांशु, अनिल, अंशुमान, सतीश,अवनीश,किसले,विकास यादव,नसीमा, मनीषा, आरती, नीलिमा,अंकिता आदि स्वयंसेवक एवं सेविकाओं मौजूद रहे।