April 28, 2024

video.. पुलिस अधीक्षक ने वर्ष 2023 में घटित अपराधों की समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की

वर्ष 2023 में कुल 12902 अपराध पंजीबद्ध जिनमें केवल 931 अपराध लंबित है, लंबित अपराध का प्रतिशत 7.21 है।
• गंभीर अपराधों एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में कमी आई है।
• हत्या के कुल 37 अपराध पंजीबद्ध हुए जिसमें 34 निराकृत है एवं केवल 03 लंबित है।
• निजात अभियान के दौरान कुल आई.पी.सी. के पंजीबद्ध अपराधों में 20 प्रतिशत की कमी आई।
• इस दौरान मारपीट में 10 प्रतिशत, चाकूबाजी में 57 प्रतिशत, आर्म्स एक्ट में 8 प्रतिशत, हत्या के प्रकरण में 47 प्रतिशत, हत्या के प्रयास में 64 प्रतिशत, चोरी/नकबजनी में 23 प्रतिशत, बलात्कार में 35 प्रतिशत, छेड़छाड़ एवं यौन उत्पीड़न में 41 प्रतिशत की कमी आई।
• नशे पर शिकंजा कसने के लिये 174 एन.डी.पी.एस. के मामले दर्ज किये गये जिसमें 240 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जिसमें 1 करोड़ रूपये से अधिक के नशीले पदार्थो को जप्त किया गया।
• इसी तरह आबकारी एक्ट के तहत 4519 प्रकरण दर्ज किये गये जिसमें 659 आरोपियों को गैर जमानती धारा में जेल भेजा गया।
• निजात अभियान (माह फरवरी से दिसम्बर) में कुल आबकारी एवं एन.डी.पी.एस. प्रकरणों में 4,359 आरोपी गिरफ्तार किये गये जिसमें 753 व्यक्तियों को गैरजामनती धाराओं में जेल भेजा गया, कुल 1 करोड़ 67 लाख रूपये अधिक मूल्य नशीले पदार्थो को जप्त किया गया।

बिलासपुर. पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज,अजय यादव भापुसे. के मार्गदर्शन में आज दिनांक 02.01.2024 को पुलिस अधीक्षकसंतोष सिंह, भापुसे. के द्वारा बिलासागुड़ी में वार्षिक अपराध समीक्षा रिपोर्ट वर्ष 2023 प्रस्तुत की गई जिसमें वर्ष 2023 के अपराधों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। उन्होनें बताया कि वर्ष 2023 में कुल 12902 अपराध पंजीबद्ध जिनमें केवल 931 अपराध लंबित है, लंबित अपराध का प्रतिशत 7.21 है। गंभीर अपराधों एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में कमी आई है। हत्या के कुल 37 अपराध पंजीबद्ध हुए जिसमें 34 निराकृत है एवं केवल 03 लंबित है। निजात अभियान के दौरान कुल आई.पी.सी. के पंजीबद्ध अपराधों में 20 प्रतिशत की कमी आई। इस दौरान मारपीट में 10 प्रतिशत, चाकूबाजी में 57 प्रतिशत, आर्म्स एक्ट में 8 प्रतिशत, हत्या के प्रकरण में 47 प्रतिशत, हत्या के प्रयास में 64 प्रतिशत, चोरी/नकबजनी में 23 प्रतिशत, बलात्कार में 35 प्रतिशत, छेड़छाड़ एवं यौन उत्पीड़न में 41 प्रतिशत कमी आई। नशे पर शिकंजा कसने के लिये 174 एन.डी.पी.एस. के मामले दर्ज किये गये जिसमें 240 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जिसमें 1 करोड़ रूपये से अधिक के नशीले पदार्थो को जप्त किया गया। इसी तरह आबकारी एक्ट के तहत 4519 प्रकरण दर्ज किये गये जिसमें 659 आरोपियों को गैर जमानती धारा में जेल भेजा गया।
महत्वपूर्ण उपलब्धियॉ
सायबर के प्रकरणों में
• थाना सिविल लाईन के 40 लाख रूपये के ऑनलाईन फ्रांड के मामले में आरोपी को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया।
• थाना सरकंडा के 7 लाख रूपये के ऑनलाईन फ्रांड के मामले में आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तार कर प्रार्थिया के खाते में 03 लाख रूपये लौटाये जाने का न्यायालय से आदेश प्राप्त किया गया।
• महादेव एप एवं ऑनलाईन सट्टा के मामले में 10 लाख रूपये नगद एवं करोड़ो रूपये के बैंक एकाउंट को सीज किया गया।
हत्या के प्रकरण
• थाना चकरभाठा – अज्ञात लोगों द्वारा बोदरी में हत्या कर शव को फेक दिया गया था जिसमें त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
• थाना मस्तूरी – आरोपियों द्वारा षडयंत्रपूर्वक बिलासपुर से बाहर काम के बहाने बुलाकर हत्या की गई जिसमें त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
• थाना पचपेड़ी – हत्या कर गली में शव फेक दिया गया था जिसमें अज्ञात आरोपियों को पहचान कर गिरफ्तार किया गया।
• थाना सिरगिट्टी – कोचिंग में पढ़ रहे युवक की हत्या कर शव को फेक दिया गया था जिसमें आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया गया।
चोरी/नकबजनी
• छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों में चोरी एवं नकबजनी के आरोपी लोकेश श्रीवास को बिलासपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर 18 कि.ग्रा. सोना, 12.50 नगद, 80 लाख रूपये जीम का सामान जप्त किया गया।
• थाना पचपेड़ी में 12 लाख रूपये चोरी किये गये थे जिसमें आरोपी को पकड़कर रकम जप्त की गई।
• ए.टी.एम. टेम्परिंग गैंग को अंबिकापुर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
• चोरी कर सोने के गोल्ड लोन लेकर फरार होनें वाले 05 अंतर्राज्यीय गिरोह को गिरफ्तार कर 14 लाख रूपये से अधिक माल जप्त किया गया।
लूट/डकैती
• महिलाओं को झांसा देकर उनके पहने हुए गहनों को लूटने वाले दिल्ली की गैंग के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया एवं 10 लाख रूपये से अधिक मसरूका जप्त किया गया।
• सिटी कोतवाली में एक व्यक्ति से 05 लाख रूपये लूट करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर 05 लाख रूपये जप्त किया गया।
• थाना सरकंडा के बैंक कर्मचारी से 2.50 लाख रूपये लूट करने वाले पति-पत्नी को रेल्वे स्टेशन पेण्ड्रारोड़ से गिरफ्तार किया गया।
निजात अभियान (माह फरवरी से दिसम्बर)
• आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कुल 4044 प्रकरण जिसमें 4151 आरोपी गिरफ्तार, गैरजमनती धाराओं में 545 व्यक्ति जेल भेजे गये।
• एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत 164 प्रकरण में 208 व्यक्ति जेल भेजे गये।
• कुल प्रकरणों में 4,359 आरोपी गिरफ्तार किये गये जिसमें 753 व्यक्तियों को गैरजामनती धाराओं में जेल भेजा गया, कुल 1 करोड़ 67 लाख रूपये अधिक मूल्य नशीले पदार्थो को जप्त किया गया।
• धारा 185 एम.व्ही. एक्ट की कुल कार्यवाही 1373।
• कोटपा अधिनियम के अंतर्गत सबसे अधिक 650 कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post डॉक्टरों की अधिकांश मांगों पर सहमति, 2 दिन इंतजार करेगी एसोसिएशन
Next post 67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शानदार आगाज
error: Content is protected !!