सबक संस्था ने आईजी और एसपी को सौंपा साईबर सेल के लिए दो लैपटॉप


बिलासपुर. गत दिनों शहीद विनोद चौबे की प्रतिमा के समीप सम्मान समारोह आयोजित कर युवाओं की जागरूक संस्था सबक एवं शहीद विनोद चौबे चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मित्र विहार कालोनी लूट काण्ड एवं उस्लापुर सतीश्री ज्वेलर्स की गोली काण्ड के आपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल सहित पूरी टीम के अधिकारियों एवं आरक्षकों का सम्मान दिनांक 26.02.2021 को किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आईजी रतनलाल डांगी को उपस्थित होना था, परन्तु रायपुर प्रवास के कारण उपस्थित नहीं हो सके थे। सबक संस्था ने यह भी घोषणा की थी कि उस्लापुर गोली काण्ड के अपराधियों को पकड़ने वाली टीम को 1,00,000/- का पुरूस्कार राशि संस्था द्वारा दी जायेगी।

घोषणा के अनुसार सबक संस्था के पदाधिकारी आज आईजी रतनलाल डांगी के निवास पहुंचकर रतनलाल डांगी, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को 2 लैपटॉप साईबल सेल हेतु ईनाम की राशि के बदले सौंपा। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक अभय नारायण राय, उपाध्यक्ष अकबर खान, जिला कांग्रेस शहर के अध्यक्ष प्रमोद नायक, शिक्षाविद् प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव महेश दुबे, ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, थाना प्रभारी सिविल लाईन सनीप रात्रे उपस्थित थे। इस अवसर पर आईजी रतनलाल डांगी ने कहा कि समाज में अपराध एवं नशा को रोकने के लिए पुलिस अपना पूरा प्रयास करती है, लेकिन जनता एवं जनप्रतिनिधियों के बिना संभव नहीं होता।

पुलिस का जब जनता के बीच में सामाजिक संस्था द्वारा सम्मान किया जाता है, तो पुलिस का मनोबल बढ़ता है, अपराध मुक्त, नशा मुक्त, समाज में पुलिस को जनता का सहयोग होना चाहिए। इस अवसर पर प्रशांत अग्रवाल ने संस्था का आभार प्रकट किया और कहा कि प्रदत्त किये गये लैपटॉप से साईबर क्राईम को रोकने में मदद मिलेगी। मैं संस्था के सभी सदस्यों, पदाधिकारियों का आभार प्रकट करता हूँ, जिन्होंने सार्वजनिक रूप से सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मान किया और साईबर सेल को मजबूत करने हेतु उपकरण प्रदान किये। संस्था के संरक्षक अभय नारायण राय ने आईजी, एसपी का आभार प्रकट किया और निवेदन किया कि बिलासपुर शहर में नया मुक्त बिलासपुर बनाने हेतु अभियान चलाया जावे। जिसमें जन प्रतिनिधियों और सामाजिक संस्थाओं का सहयोग पुलिस को मिले और संयुक्त प्रयास से युवा पीढ़ी को अपराध और नशे की ओर जाने से रोका जा सके।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!