September 19, 2024

चोरी के फरार आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता

बिलासपुर. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि प्रार्थी दिलीप कुमार पाल पिता अर्जुन पाल उम्र 31 साल साकिन पेन्डीडीह थाना हिर्री का रिपोर्ट दर्ज कराये की दिनाकं 30.10.2023 के रात्रि करीबन 04.30 बजे दरवाजा खोलकर घर में बधे 03 नग भेडा एवं 12 नग भेडी को को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर लगातार पता साजी किया जा रहा था जो मुखबिर सुचना मिला की ग्राम चिल्हाटी के मटन दुकान वाले भेड चोरी कर लाये थे उक्त सुचना पर  पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  (ग्रामीण) अर्चना झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक  चकरभाठा कृष्णकुमार पटेल को अवगत कराया गया, वरिष्ठ अधिकारीयो से प्राप्त दिशा निर्देशो पर थाना हिरीं पुलिस द्वारा मुखबीर सुचना पर से पूर्व में साबीर खान चिल्हाटी मोपका एवं मनीष पटेल तालापारा को तबल कर पुछताछ किया गया जो घटना दिनांक 30.10.2023 को अपने अन्य साथियो सोहेल खान, सोनू देवागन, वाहिद खान, रईस खान, करन रात्रे के साथ मनीष पटेल के कार एक्स.यू.डी. कमांक सी.जी.10 एन. 7266 एवं करन रात्रे के अर्टिका कार कमाक सी.जी.04 के. 0011 पर ग्राम पेंड्रीडीह से भेड भेडी चोरी कर ले जाकर मटन बेचने वालो के पास बिक्री करना बताये थे। प्रकरण की फरार आरोपी करन रात्रे की पतासाजी की जा रही थी जो आज दिनांक 29.12.2023 को मुखबीर सूचना पर फरार आरोपी करन रात्रे पिता दीपक रात्रे उम्र 35 साल साकिन कस्तुरबा नगर थाना सिविल लाईन बिलासपुर को गिरप्तार किया गया जाकर घटना में प्रयुक्त अर्टिका कार कमाक सी.जी.04 के. 0011 एवं भेड भेडी बिक्री का बटवारे में से कुछ पैसे खा पीकर खर्च करने पश्चात बचा हुआ शेष 1000/- रुपय नगदी को जप्त कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पुलिस प्रशासन ने ली होटल संचालकों की बैठक, नियमों का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई
Next post उप मुख्यमंत्री अरुण साव से अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात
error: Content is protected !!