सिरगिट्टी में 270 के एल टंकी का हुआ सफल परीक्षण, वार्ड 10 के रहवासियों को मिलेगा लाभ

बिलासपुर. जल आवर्धन योजना के अंतर्गत सिरगिट्टी में 270 के एल और 150 के एल क्षमता के दो पानी टंकी का निर्माण और पाइपलाइन विस्तार का कार्य किया गया है। जिसमें से 270 के एल क्षमता के पानी टंकी से पानी सप्लाई का विभिन्ना चरणों में परीक्षण किया गया। टेस्टिंग में सभी पैमाने पर खरा उतरने के बाद अब इस टंकी से पानी सप्लाई शुरू किया जाएगा,जिससे वार्ड क्रमांक 10 के रहवासियों को राहत मिलेगी। हाउस कनेक्शन देने के लिए वार्ड में शिविर लगाया जाएगा. पिछले सप्ताह ही निगम कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी ने दोनों पानी टंकी और पाइपलाइन विस्तार का निरीक्षण कर पानी सप्लाई जल्द शुरू करने के निर्देश दिए थे।
ज्ञात है की जल आवर्धन योजना के तहत  10 करोड़ रूपये की लागत से सिरगिट्टी में 270 के एल और 150 के एल क्षमता के दो पानी टंकी का निर्माण किया गया है,योजना के तहत  पाइपलाइन विस्तार का भी कार्य किया गया है। टेस्टिंग के दौरान प्रगति नगर में जो पुराने पाइपलाइन को नए नेटवर्क में जोड़ा गया है वहां घरों तक पानी पहुंचा है। इसके अलावा आवास पारा और तालाब के पास भी पानी सुचारू रूप से पहुंचा है,जिसके बाद अधिकारियों द्वारा हाउस कनेक्शन देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। 150 के एल क्षमता की दूसरी पानी टंकी में भी एक दो दिनों के भीतर टेस्टिंग शुरू कर दी जाएगी जिसके बाद इस टंकी से भी पानी सप्लाई शुरू हो जाएगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!