May 5, 2024

रायगढ़ जिले के सहकारी सोसाईटी के नवनियुक्त अध्यक्षों का रायपुर में प्रशिक्षण आयोजित

रायपुर. पंडरी स्थित छत्तीसगढ़ सहकारी प्रशिक्षण संस्थान में दिनाँक 30.05.2023 से 01.06.2023 तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र आयोजित हुआ। इस प्रशिक्षण सत्र के दूसरे दिन अपेक्स बैंक के अध्यक्ष व केबिनेट मंत्री दर्जा, छत्तीसगढ़ शासन श्री बैजनाथ चन्द्राकर प्रशिक्षण संस्थान में रायगढ़, पुसौर एवं धरमजयगढ़ से आये 27 प्राथमिक कृषि साख समितियो के अध्यक्षों (प्राधिकारियों)  से भेट किये।श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने इस अवसर पर कहा कि भूपेश सरकार का सहकारी समितियों पर बहुत भरोसा है।  श्री भूपेश बघेल  की सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में सहकारी समितियो का पुनर्गठन कर 725 नवीन समितियां बनाई गई। इन समितियों के नव नियुक्त अध्यक्षगणो को इस प्रशिक्षण संस्थान द्वारा क्रमबद्ध प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  सहकारी समितियों तथा सहकारी बैंकों के माध्यम से राजीव गांधी किसान न्याय योजना तथा गोधन न्याय की राशि का भुगतान  किसानों के खाते में  नियमित रूप से अंतरण किया जा रहा है।  छत्तीसगढ़ सरकार की धान उपार्जन की नीतियो के बेहतर व प्रभावी क्रियान्वयन से समितियां में जीरो शार्टेज में आई। इन समितियों को प्रोत्साहन राशि दिए जायेगे। न्याय योजना के तहत किसानों को खरीफ व अन्य फसलों के लिए कृषि आदान सहायता  प्रदान की जा रही है। इन व्यवहारिक नीतियों से छत्तीसगढ़ के गाँव, गरीब और किसान समृद्ध हुआ। सोसाइटियां मजबूत हुई। गोठानो में विविध प्रकार के रोजगार मूलक कार्य किये जा रहे है। इससे ग्रामीण महिलाएँ आत्म निर्भर हो रही है।
प्रशिक्षण सत्र में विषय विशेषज्ञों द्वारा नेतृत्व एवम छमता विकास, सोसाइटीज़ बायलॉज, अध्यक्ष की शक्तिया . समिति की पूँजी, निधियां, प्रबंधन, ऋण वितरण व वसूली पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में अपेक्स बैंक के डीजीएम व प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक श्री भूपेश चंद्रवंशी, उप निदेशक श्री ए के लहरे , एजीएम व शाखा प्रबंधक पंडरी श्री अजय भगत , प्रशासनिक अधिकारी श्री विमल सिंह तथा लेखा अधिकारी श्री प्रभाकर कांत यादव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post तोरवा में बच्चों को निशुल्क डांस, कराटे का दिया जा रहा प्रशिक्षण 
Next post 40 लाख के विकास कार्यों का धरमलाल कौशिक व महापौर ने किया भूमिपूजन
error: Content is protected !!