तलाक की इतनी बड़ी सजा, 8000 साल तक ‘कैद’ में रहेगा पति; छुट्टी मनाने पर भी रोक

तेल अवीव. इजरायल (Israel) का तलाक (Divorce) से जुड़ा एक मामला पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है. खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) में इस मामले को लेकर इजरायल की आलोचना भी हो रही है. दरअसल, ऑस्‍ट्रेलियाई नागरिक नॉम हुपर्ट (Noam Huppert)  को इजरायल छोड़ने से बैन कर दिया है. क्‍योंकि उसकी पत्‍नी ने उसके खिलाफ तलाक का केस दायर किया है. इजरायली कोर्ट ने बैन की अवधि और गुजारा भत्ते की जो राशि तय की है, उसे लेकर बवाल मचा हुआ है.

सजा से बचना है, तो चुकाएं 47 करोड़

खबर के अनुसार, इजरायल (Israel) की अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि नॉम हुपर्ट (Noam Huppert) 31 दिसंबर 9999 तक, देश छोड़कर नहीं जा सकते. यानी एक तरह से उन्हें अगले 8,000 वर्षों तक ‘कैद’ रहना होगा. कोर्ट ने यह भी कहा है कि अगर हुपर्ट को इस सजा से बचना है तो उन्हें गुजारा भत्ता और बच्चों की परवरिश के लिए 3 मिलियन डॉलर (लगभग 47 करोड़ रुपए) देने होंगे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!