सूफी सिंगर सुल्ताना नूरां (नूरां सिस्टर्स) का नया गीत “जोगनिया” हुआ रिलीज़

खुशबू कांकन और रॉनी सिंह का दमदार अभिनय 
मुंबई /अनिल बेदाग : मशहूर सूफी गायिका सुल्ताना नूरां (नूरां सिस्टर्स) की आवाज़ में फिल्मी स्टाइल का एक बेहद खूबसूरत म्युज़िक वीडियो “जोगनिया” जीमेट म्युज़िक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ होकर लोकप्रिय हो रहा है। इस गीत के द्वारा खुशबू कांकन और रॉनी सिंह ने पॉवर पैकड डेब्यू किया है। मुम्बई में हुए एक शानदार इवेंट में इस सॉन्ग को लॉन्च किया गया जहां म्युज़िक वीडियो से जुड़ी टीम के अलावा कई सेलेब्रिटीज़ गेस्ट्स भी उपस्थित रहे जिनमे ऎक्टर राजेश खट्टर, गायक शाहिद माल्या, गीतकार कुमार और सिंगर देव नेगी, निखिल अखरिया इत्यादि का नाम उल्लेखनीय है। म्युज़िक, डांस और मस्ती भरी यह एक शानदार शाम रही।
बॉलीवुड में सैकड़ों सुपरहिट गीत गा चुकी सुल्ताना नूरां ने जोगनिया सॉन्ग लांच पर कहा कि यह गीत गाकर मुझे बहुत अच्छा लगा। दोनों कलाकारो ने बढ़िया काम किया है। उम्मीद है कि यह गाना ब्लॉकबस्टर सिद्ध होगा। अपने चाहने वालों से कहूंगी कि आप लोग इसी तरह हमे प्यार देते रहें। आपके लिए अच्छे अच्छे गाने हम लेकर आएंगे।
रॉनी सिंह ने कहा कि इस गीत को किसी फ़िल्म के सॉन्ग की तरह डिज़ाइन और शूट किया गया है। सुल्ताना जी ने इसे बड़े रूहानी अंदाज में गाया है। खुशबू ने भी काफी असरदार ढंग से परफ़ॉर्म किया है। इस गीत के किरदार में एंग्री यंग मैन वाले लुक की जरूरत थी इसलिए वीडियो में आपको मेरा वैसा तेवर दिख रहा है।
नवोदित अभिनेत्री खुशबू ने कहा कि उन्होंने डांस की काफी प्रैक्टिस की। पूरी टीम बहुत सपोर्टिव थी इस वजह से इतना खूबसूरत गाना फिल्माया गया। इसके लिरिक्स इतने आकर्षक हैं कि एक बार गाना सुनकर मैं इसे न नहीं कह सकी, फिर इस गीत के साथ सुल्ताना नूरां का नाम जुड़ा हुआ है। मेरा पहला गाना उन्होंने गाया है तो मेरे लिए यह बड़े गर्व और खुशी की बात है, उनका आशीर्वाद है। मेरी माँ को यह गाना पसन्द आया और वह खुश हैं कि उनकी बेटी ने नूरां सिस्टर्स के गाए गीत पर ऎक्ट किया है। शूटिंग का अनुभव यादगार रहा, हमने सेट पर एन्जॉय किया। कैमरे के सामने काम करना मुझे बहुत पसन्द है तो अगर लगातार 24 घण्टे भी शूटिंग करनी हो तो मैं थकूंगी नहीं।
सुल्ताना नूरां इस म्युज़िक वीडियो में नज़र भी आ रही हैं जो उनके फैन्स के लिए एक सरप्राइज पैकेज है। गाने के संगीतकार रूपेश वर्मा, गीतकार मोहम्मद अतीक, निर्देशक करण गाबा हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!