September 20, 2024

सुनील सोनी पहले अपने घर की आग बुझायें फिर पड़ोस की चिंता करें

रायपुर. प्रदेश  कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मणी वैष्णव ने सुनील सोनी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि सुनील सोनी पहले अपने घर की आग बुझायें उसके बाद किसी और की चिंता करें। भाजपा द्वारा पहली सूची जारी करने के बाद से ही कोई भी ऐसी विधानसभा नहीं बची है जहाँ सिरफुटव्वल और विद्रोह की स्थिति न बनी हो। भाजपा की पहली सूची जब लीक हुई तब उस सूची को देखकर कार्यकर्ताओं के बीच भयंकर आक्रोश उत्पन्न हुआ और यहां तक की भाजपा चुनाव प्रभारी मनसुख मांडवीया के सामने भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किये जिसे देखकर भाजपा प्रभारी बेहद नाराज भी हुए थे। इस नाराजगी को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि यह सूची फर्जी है आप लोगों की पसंद के अनुसार ही प्रत्याशी तय किए जाएंगे। कुछ दिन बाद उसी कथित फर्जी सूची को भाजपा ने अधिकृत रूप से जारी कर दिया जिसके कारण कार्यकर्ताओं का आक्रोश चरम पर पहुंच गया और सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक भाजपा कार्यकर्ता कहने लगे कि भाजपा की दोबारा हार सुनिश्चित है। भाजपा कार्यकर्ताओं का आक्रोश इस स्तर तक पहुंच गया कि कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यालय में डेरा जमा लिया। कई दिनों तक भाजपा कार्यकर्ता मुख्यालय में ही भोजन बनाकर खाते रहे और वही सोते रहे मगर स्थानीय कार्यकर्ताओं की सुध लेने वाला कोई नहीं सामने आया।


प्रदेश  कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मणी वैष्णव ने कहा कि कोई भी ऐसी विधानसभा नहीं है जहां भाजपा प्रत्याशी के प्रति विद्रोह एवं असंतुष्टि नहीं है ।पहली सूची जारी होते ही कार्यकर्ताओं का आक्रोश और दूसरी सूची जारी होते ही दोबारा हार का भय भाजपा के भीतर साफ-साफ दिख रहा है। भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं के पोस्टर पर कार्यकर्ताओं द्वारा कालिख पोती जा रही है, नेताओं के खिलाफ भद्दे भद्दे नारे लगाए जा रहे हैं। अनुशासित पार्टी का ढोंग करने वाली भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का असल चरित्र सड़कों और सोशल मीडिया पर दिख रहा है। 71 सीटों के बहुमत के साथ सरकार में बैठी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की चिंता करने के बजाय सुनील सोनी अपनी बीजेपी पार्टी की कार्यकर्ताओं को किसी प्रकार शांत करें और विचार करें कि किस प्रकार उनके द्वारा पिछली बार जीती गई 14 सीटों पर बना रहा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी में कन्याओं को कुमकुम तिलक लगाकर कियापूजन
Next post रोज- रोज के लड़ाई झगडा से तंग आकर दामाद ने की सास की हत्या
error: Content is protected !!