SuperMan के अवतार में नजर आए David Warner, दिखाया मस्ताना अंदाज


नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) का हिस्सा नहीं है. वहीं 7 जनवरी से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में भी उनके खेलने पर सस्पेंस है.

डेविड वॉर्नर (David Warner) अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए पिछले कुछ दिनों से मोबाइल ऐप के जरिए फिल्मों के सुपरस्टार्स के अवतार में नजर आ रहे हैं. इस बार इस सलामी बल्लेबाज ने फेमस सीरीज फ्रेंड्स (F.R.I.E.N.D.S) के एक सीन को रिक्रिएट किया है. वॉर्नर (David Warner) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो फेंड्स सीरीज के एक लीड जोई के किरदार में दिख रहे हैं. वहीं इस वीडियो में वॉर्नर सुपरमैन के अवतार में नजर आ रहे हैं.इस वीडियो में वॉर्नर फैंस को मैरी क्रिसमस विश कर रहे हैं.

उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘मैंने ऐसे कुछ ढूंढा है, जो किसी को समझ नहीं आएगा’. वॉर्नर के इस पोस्ट पर उनके फैंस कमेंट्स कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने अपने बयान में कहा है कि टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) अब भी अपनी ग्रोइन की चोट से पूरी तरह से नहीं उबर पाए हैं. और इस वजह से वो भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!