सुप्रीम कोर्ट ने लिया निर्णय…जजों की संपत्ति होगी सार्वजनिक
दिल्ली. हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर से नकदी बरामदगी मामले के बीच सुप्रीम कोर्ट ने न्यायपालिका में पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। सुप्रीम कोर्ट के जजों ने अपनी संपत्ति का विवरण सार्वजनिक करने का निर्णय लिया है।
मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने एक सुनवाई के दौरान कहा कि सभी न्यायाधीशों को अपनी संपत्ति का विवरण उजागर करना चाहिए। लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, यह फैसला सुप्रीम कोर्ट की 1 अप्रैल को हुई फुल कोर्ट मीटिंग में लिया गया था।
इस बैठक में निर्णय लिया गया कि जजों को अपने पदभार ग्रहण करने पर और किसी महत्वपूर्ण संपत्ति अधिग्रहण की स्थिति में मुख्य न्यायाधीश को इसकी जानकारी देनी होगी। सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी स्वैच्छिक रूप से सार्वजनिक की जाएगी।
फिलहाल, सर्वोच्च न्यायालय के कुछ न्यायाधीशों ने अपनी संपत्ति का खुलासा कर दिया है, और बाकी जज भी जल्द ही ऐसा करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 30 जजों ने अपनी संपत्ति सार्वजनिक कर दी है, जबकि बाकी तीन जज भी जल्द ही अपनी संपत्ति का विवरण साझा करेंगे।