May 5, 2024

ईंट की साइज के इस रत्न की हुई नीलामी, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

वॉशिंगटन. ‘ओपल’ रत्न (Opal Gemstone) की अब तक की सबसे अच्छी गुणवत्ता वाले रत्नों में से एक को 1,25,000 डॉलर (करीब 93 लाख रुपए) में बेचा गया है. रविवार को अलास्का में हुई नीलामी में इस रत्न को इतनी भारी-भरकम कीमत मिली. नीलामी हाउस ‘अलास्का प्रीमियर ऑक्शंस एंड एप्रैसल्स’ ने बताया कि ‘अमेरिकस ऑस्ट्रालिस’ कहे जाने वाले इस ओपल का वजन 11,800 कैरेट से अधिक है.

सालों से रखा था अलमारी में 

इस ‘ओपल’ रत्न का लंबा इतिहास है. हाल में इसे एन्कूरेज के उत्तर में बिग लेक स्थित एक घर में लिनन की अलमारी में रखा गया था. यह फ्रेड वोन ब्रांट नामक शख्स के पास था, जो अलास्का में सोने के लिए खनन करते हैं और उनके परिवार का रत्नों का कारोबार है.

दो टुकड़ों में टूट जाता है ये रत्न

ओपल एक ईंट से भी बड़ा होता है और दो टुकड़ों में टूट जाता है. वोन ब्रांट ने बताया कि रत्न की गुणवत्ता को साबित करने के लिए ऐसा दशकों से किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह रत्न उनके परिवार के पास 1950 से था, जब उनके दादा इसे जॉन अल्टमैन नाम के एक ऑस्ट्रेलिया ओपल डीलर से खरीदकर लाए थे.

‘दुनिया के पास भेजने का समय’

वोन ब्रांट ने बताया कि उनके पिता ने फैसला किया कि इस रत्न को ताले में रखे काफी वक्त बीत चुका है और अब इसे वापस दुनिया के पास भेजने का वक्त आ गया है. इसलिए उन्होंने रत्न की नीलामी की और 1,25,000 डॉलर में उसे बेच दिया. उन्होंने कहा कि Opal Gemstone को मिली कीमत से वो काफी खुश हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post लालू की सजा पर आज आएगा बड़ा फैसला, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होंगे पेश
Next post अब बनने वाली है कोरोना की सुपर वैक्सीन! हर वेरिएंट को हराने में होगी कामयाब
error: Content is protected !!