पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर के अध्यक्ष बने सूरज हरयानी
बिलासपुर. जूना बिलासपुर हाईटेक आदर्श पूज्य सिंधी पंचायत पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा आज रविवार दिनांक -27-02-2022को मिटिंग बुलाकर जूना बिलासपुर युवा विंग टीम का गठन किया गया। युवा विंग अध्यक्ष श्री विशाल हरियानी को सर्वसम्मति से बनाया गया। उपस्थित युवा वर्ग एवं हाईटेक आदर्श पूज्य सिंधी पंचायत के सम्मानिय पदाधिकारी सदस्यों द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष का हर्ष ध्वनि से स्वागत किया गया । उपरोक्त कार्यक्रम में शामिल समस्त हाईटेक पंचायत के सदस्य कार्यकारी अध्यक्ष श्री आनंद लालवानी कोषाध्यक्ष श्री सुरेश टहिल्यानी सचिव गुरबख्श जेसवानी नंदलाल पूरी कन्यालाल मोटवानी कमल गंगवानी रमेश सिदारा हीरालाल सितारा रवि प्रीत वाणी विनोद लालचंदानी पुरुषोत्तम हरीरामानी श्री चंद्र टहलियानी श्री जगदीश प्रीत वानी श्री राजेश माखीजा राजेश मोटवानी मनोहर आहूजा धनेंद्र पाहुजा उत्तम बेलानी धनराज भक्तानी भगवानदास भोजवानी सेंट्रल पंचायत युवा विंग के अध्यक्ष श्री अभिषेक विधानी राम सुखीजा नीरज जज्ञासी संतोष भक्तानी विजय हीरानी सुनील खेमचंदानी लव कुमार सिदारा अनिल वाधवानी के अलावा अनेक सदस्य उपस्थित थे .कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के अध्यक्ष श्री श्याम हरियाणी ने की .इस संदर्भ में उन्होंने कहा हमारे इष्ट देव भगवान श्री झूलेलाल की चेटीचंड के दिवस के शुभ अवसर पर 2 अप्रैल 2022 को धूमधाम से शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा युवा विंग के अध्यक्ष अभिषेक विधानी ने चेट्रीचंड महोत्सव की शोभायात्रा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी एवं नवनियुक्त युवा विंग के अध्यक्ष विशाल हरियाणी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी उपरोक्त जानकारी पंचायत के विनय लोकवाणी ने दीl