उच्च न्यायालय आवासीय परिसर का औचक निरीक्षण

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के माननीय मुख्य न्यायाधिपति श्री रमेश सिन्हा जी के द्वारा उच्च न्यायालय आवासीय परिसर (अधिकारी एवं कर्मचारी) रहंगी रोड, चकरभाठा में स्थित “एफ”, “जी” “एच” एवं “आई” टाईप कॉलोनी परिसर में निर्माणाधीन भवनों एवं पूर्व से निर्मित मकानों काऔचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के समय निर्माण सामाग्री को व्यवस्थित तरीके से रखने हेतु निर्देशित किया ताकि कॉलोनी परिसर में निवासरत कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो । निर्माणाधीन मकानों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण सामाग्री से हो इसके लिए उचित निर्देश दिए। इसी क्रम में पूर्व से निर्मित मकानों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि मकानों का रंग-रोगन कराया जाये, सीपेज की समस्या को दूर करने व दीवारों की दरारों को दुरुस्त करने और आवश्यक मरम्मत कार्य कराये जाने हेतु उपस्थित जिम्मेदार अधिकारियों को शीघ्रातिशीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश दिए । निरीक्षण के दौरान श्री व्ही. एन. के. शास्त्री (S.D.O. (B&R), श्री प्रशांत मिश्रा (Sub Engineer), श्री एन.एस.बघेल (S.D.O. (E & M)), श्री देवेन्द्र यादव (Sub Engineer (E&M)) उपस्थित थे, उन्हें निरीक्षण के दौरान पायी गई खामियों को दूर करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इसके उपरांत उच्च न्यायालय आवासीय परिसर में स्थित क्लब, जजेस क्लब, अतिथि गृह एवं विशिष्ट अतिथि गृह का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उक्त सभी जगहों की रंग-रोगन कराने व आवश्यक मरम्मत शीघ्रातिशीघ्र कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान माननीय मुख्य न्यायाधिपति के साथ रजिस्ट्रार जनरल श्री अरविन्द कुमार वर्मा, एडिशनल रजिस्ट्रार कम पीपीएस श्री एम. व्ही.एल.एन. सुब्रहमन्यम, कोर्ट ऑफिसर श्री फनेन्द्र कुमार बिसेन, प्रोटोकॉल अधिकारी श्री रविन्द्र सिंह नेगी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!