हर वार्ड का व्यवस्थित विकास किया जाएगा : महापौर

बिलासपुर. बिलासपुर नगर निगम के विस्तार और नए परिसीमन के बाद वार्डों का दायरा ज्यादा बढ़ गया है। इसलिए एक छोर के विकास में ही एक करोड़ रुपए से अधिक राशि खर्च हो जाती है। फिर भी हम नागरिकों की जरूरत को ध्यान में रखने हुए उन कार्यों को पहले करा रहे हैं, जिससे आम जनता को सहूलियत मिलेगी। हमारी प्राथमिकता हर वार्ड का व्यवस्थित विकास करना है। ये बातें महापौर रामशरण यादव ने  भूमिपूजन कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि निगम में जो नए वार्ड जुड़े हैं, वहां के विकास के लिए कम से कम 20 करोड़ रुपए की जरूरत पड़ेगी। इतनी राशि की मांग हमने सीएम भूपेश बघ्ोल से की है। शासन से राशि मिलते ही नए वार्डों की तस्वीर बदल जाएगी। मेयर श्री यादव व सभापति श्ोख नजीरुद्दीन ने वार्ड क्रमांक 49 बीआर यादव नगर में अधोसंरचना मद अंतर्गत 11.87 लाख की सीसी रोड, सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत 16.64 लाख की लागत से बनने वाले प्राथमिक शाला बहतराई में अतिरिक्त कक्ष व वार्ड क्रमांक 43 में मेयर निधि से 5 लाख रुपए की सीसी रोड का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य अजय यादव, नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी, पार्षद अहिल्या राकेश वर्मा, नंदनी साखन दर्वे, विमला यादव, परदेशी राज, शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव विनोद यादव, कांग्रेस सेवादल बिलासपुर के जिला संचार समन्वयक तिलक नेताम, पूजा विधानी, बृजेश शर्मा, विष्णु धुरी, अलखराम यादव, रामफल धुरी, पंकज राज के अलावा नगर निगम अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थ्ो।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!