March 7, 2022
अंगिरा को अब नही जाना पड़ता दूर गाँव से पानी लाने

बिलासपुर. जल जीवन मिशन से सेवार गांव के अंगिरा के जीवन मे खुशहाली आयी है। जिले के बिल्हा विकासखंड के सेवार गांव में अंगिरा के पिता खेती-किसानी करते हैं। अंगिरा के घर मे उसकी मां और दो बहनें हैं। पहले अंगिरा और उसके माता-पिता और दोनों बहनों को पानी लेने के लिए घर से दूर