August 18, 2022
40 एमव्हीए क्षमता का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत, 125 गाॅवों को मिलने लगी गुणवत्तापूर्ण बिजली

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा अतिउच्चदाब उपकेन्द्रों की क्षमता में लगातार वृद्धि की जा रही है। कंपनी की इस दूरगामी पहल के परिणामस्वरूप 220/132 के.व्ही. उपकेन्द्र मुंगेली में में 40 एमवीए क्षमता का नया अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत कर लिया गया। इसके ऊर्जीकृत हो जाने से 125 गाॅवों में गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलने लगी।