April 25, 2021
थैलेसीमिया बीमारी से जूझ रहे हेमू नगर निवासी डी. योगेश को ब्लड की ज़रूरत पड़ी

बिलासपुर. नेहरू चौक नया सरकंडा पुल के पास रहने वाले अनिमेष दीक्षित से जज़्बा के संयोजक संजय मतलानी द्वारा संपर्क कर उनसे इस महामारी में आगे आने और रक्तदान करने की अपील की गई। अनिमेष तुरंत तैयार हो गए और एकता ब्लड बैंक मगरपारा पहुंच कर उन्होंने रक्तदान किया। जिसके फलस्वरूप योगेश की जान बच