May 13, 2024

थैलेसीमिया बीमारी से जूझ रहे हेमू नगर निवासी डी. योगेश को ब्लड की ज़रूरत पड़ी

बिलासपुर. नेहरू चौक नया सरकंडा पुल के पास रहने वाले अनिमेष दीक्षित से जज़्बा के संयोजक संजय मतलानी द्वारा संपर्क कर उनसे इस महामारी में आगे आने और रक्तदान करने की अपील की गई। अनिमेष  तुरंत तैयार हो गए और एकता ब्लड बैंक मगरपारा पहुंच कर उन्होंने रक्तदान किया।  जिसके फलस्वरूप योगेश की जान बच सकी।  आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के इस ऐलान के साथ कि 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति को भी अब टिका लग सकेगा। 1 मई से , दूसरा टिका लगने के भी 28 दिन बाद तक यानी कूल 56 दिन तक रक्तदान की मनाही रहेगी, ऐसे में हालात बिगड़ने की संभावना है।  देश भर के ब्लड बैंकों में मारामारी होने की संभावना है। अकेले बिलासपुर शहर में हर महीने 200 यूनिट ब्लड सिर्फ थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को ज़रूरत होती है।  अब चिंता का विषय यह होगा कि डोनर खुद को बचाने के लिए जल्दी से जल्दी आपना कोरोना टिका लगवाता है या मानवता का ध्यान रखते हुवे पहले अपना स्वैच्छिक रक्तदान सुनिश्चित करता है।
इस मुहिम को भी छेड़ रखा है शहर की अग्रणी संस्था जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के संयोजक संजय मतलानी ने वो लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश भेज रहे हैं ताकि लोग गलती ना कर लें और टिका लगवाने से पहले रक्तदान ज़रूर कर लें। संजय मतलानी ने बिलासपुर के युवाओं से अपना नंबर शेयर करके अपील की है कि रक्तदान या प्लाज्मा डोनेट करने के इच्छुक व्यक्ति उसे 7566666145 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बसन्त शर्मा अरपा पार कांग्रेस के स्तम्भ थे : शहर कांग्रेस
Next post कार्यकर्ताओं का हाल चाल पुछ हौसला बढ़ा रहे है भाजपा सांसद, विधायक
error: Content is protected !!