घोटाले के अयोध्याकाण्ड की खबर पुरानी हो गयी है। मगर बटुकों की भागवत कथा अभी शुरू ही हुयी है, इसलिए दोहराने की आवश्यकता बनी हुयी है।  जिसे बिना किसी शक के आजाद भारत का सबसे बड़ा राजनीतिक, न्यायिक घोटाला और इतिहास का पिंडदान कहा जा सकता है, वह अयोध्या में कथित रूप से रामजन्मभूमि बताई