June 12, 2022
लंदन में होने जा रहे आईटी इवेंट में बिलासपुर के शशांक का चयन

बिलासपुर. एक बार फिर बिलासपुर का नाम अंतरराष्ट्रीय जगत में रोशन हुआ है। बिलासपुर के रहने वाले आईटी एक्सपर्ट शशांक तिवारी का चयन लंदन टेक वीक इवेंट में हुआ है ।बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा संचालित इंक्यूबेशन सेंटर “बी. इन्क्यूब” के द्वारा युवा उद्यमियों को आगे बढ़ाने वाले स्टार्टअप कार्यक्रम से भी जुड़े है शशांक।