June 1, 2022
पांच आश्रितों को निगम में मिली अनुकंपा, महापौर ने सौंपा नियुक्ति पत्र

बिलासपुर. परिजनों के असामायिक निधन के बाद नौकरी की बांट जोह रहें पांच आश्रितों को नगर पालिक निगम बिलासपुर में अनुकंपा नियुक्ति के तहत नौकरी प्रदान की गई। दृष्टी सभाकक्ष में महापौर रामशरण यादव ने आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान सभापति शेख़ नजीरूद्दीन भी मौजूद रहें। नियुक्ति पत्र देते हुए महापौर रामशरण