November 25, 2022
VIDEO : सेंदरी में पोकलेन मशीन लगाकर रेत का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से

बिलासपुर. शहर ही नहीं आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी रेत की जगह-जगह अवैध डंपिंग की गई है। बन्द घाटों में पोकलेन मशीन लगाकर 24 घंटे रेत निकाली जा रही हैं।सेंदरी में भी यही गोरखधंधा चल रहा है। जिले के बन्द रेत घाटों में खुले आम मशीनों से गाड़ियों की लोडिंग की जा रही है।