May 31, 2024

VIDEO : सेंदरी में पोकलेन मशीन लगाकर रेत का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से

बिलासपुर. शहर ही नहीं आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी रेत की जगह-जगह अवैध डंपिंग की गई है। बन्द घाटों में पोकलेन मशीन लगाकर 24 घंटे रेत निकाली जा रही हैं।सेंदरी में भी यही गोरखधंधा चल रहा है।  जिले के बन्द रेत घाटों में खुले आम मशीनों से गाड़ियों की लोडिंग की जा रही है। जिला मुख्यालय से लगे सेंदरी रेत घाट में ट्रैक्टरों के साथ अब हाइवा में भी रेत की लोडिंग मशीनों के माध्यम से की जा रही है। मशीन हो या फिर मैनुअल,यहां हर तरीके से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है।
एक तरह से माफिया प्रशासन और खनिज विभाग के अधिकारियों को चैलेंज कर रहे हैं कि चाहे जो कर लो वो अपना काम करते रहेंगे। पिछले कुछ दिनों से सेंदरी के बन्द रेत घाट में मशीन लगाकर कुछ रेत माफिया यहां विभाग के नाक के नीचे से यह काम कर रहे है। बिलासपुर जिले में हो रहे अवैध उत्खनन पर खनिज विभाग के अधिकारी कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
ऐसे में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। रेत के व्यापार से जुड़े लोगों का कहना है कि प्रशासन हो या फिर खनिज विभाग के अधिकारी, सभी रेत माफियाओं से मिले हुए हैं। बन्द घाट पर लोडिंग चार्ज भी बकायदा लिया जा रहा है।  कुल मिलाकर बन्द रेत घाटों से रेत माफिया ऐसे ही रेत का अवैध खनन कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post विधायक हो तो ऐसा : नंगे पांव स्कूल जाने मजबूर थे बच्चे, तो पूरे स्कूल के बच्चों के लिए शैलेश ने दिया एक माह का वेतन
Next post नन्हें शावको को केज में छोड़ा गया, कानन पेंडारी में पर्यटकों की उमड़ी भीड़
error: Content is protected !!