March 9, 2021
कुलपति ने सत्यनारायण की पूजा व हवन के बाद निवास में विधि विधान से प्रवेश किया

बिलासपुर. एयू कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेई ने कुलपति निवास में विधि विधान से प्रवेश किया l सकारत्मक ऊर्जा हेतु सर्वप्रथम सत्यनारायण की पूजा व हवन करवाई गयी l इसी दौरान विश्व विद्यालय शिक्षण विभाग के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी गौरव साहू ने उन्हें एक पौधा भेंट किया। और उनसे आग्रह किया