October 7, 2020
लेमरू हाथी रिजर्व से नहीं होगा किसी गांव का विस्थापन

हाथी-मानव संघर्ष की आशंका निराधार, बेहतर होगा नियंत्रण- वन मंत्री मोहम्मद अकबर रायपुर। छत्तीसगढ़ के वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा है कि लेमरू एलिफेंट रिजर्व से किसी भी गांव का विस्थापन नहीं होगा। उन्होंने विस्थापन की आशंकाओं को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि न तो कोई गांव विस्थापित होगा न ही किसी