बिलासपुर. विगत दिनों रेलवे स्टेशन कलमीटर तथा करगी रोड कोटा के बीच (बंद लेवल क्रॉसिंग गेट के पास किलोमीटर संख्या 743/  2-3 पर) अज्ञांत तत्वों के द्वारा रेल लाइन पर कांक्रीट पत्थर रख दिए गया था। इसके कारण लगभग 18:10 बजे गाड़ी संख्या N/PCMC  मालगाड़ी का इंजन रेलवे ट्रैक पर रखें उस पत्थर से टकराया।