बिलासपुर. बिलासपुर शहर के कारगिल चौक में रंगोली का व्यवसाय करने वाले रोशन यादव को पुरानी रंजिश के चलते हैं तीन लोगों ने तलवार एवं चाकू से वारकर उसकी जान ले ली। घटना की रिपोर्ट रोशन यादव के पिता मुखी राम ने दर्ज कराई है। उसके मुताबिक हमलावर फिरोज खान उससे पुरानी रंजिश रखता था।