बिलासपुर. अटल श्रीवास्तव ने कहा कि किसान विरोधी बजट कहा जा सकता है. पुरे देश के किसान उम्मीद कर रहे थे कि आय दुगुनी करने का कोई फार्मूला बजट में आएगा, मगर उन्हें निराशा हाथ लगी. यह बजट पूरी तरह से पूंजीपतियों के सरकार का है. पूंजीपतियों के लिए, पूंजीवाद द्वारा लाया गया बजट है.