May 13, 2022
कसरेंगा और ढपढप में पानी की समस्या, एसईसीएल को ज्ञापन : किसान सभा ने दी आंदोलन की चेतावनी

कोरबा. छत्तीसगढ़ किसान सभा ने एसईसीएल कोरबा एरिया के अंतर्गत ढेलवाडीह खदान से खनन प्रभावित गांव कसरेंगा और ढपढप में टैंकरों के माध्यम से साफ पानी सप्लाई करने, नया बोरहोल खनन करने और दोनों गांवों के बिगड़े बोरहोल पम्पों को तत्काल सुधारने की मांग की मांग की है। इस संबंध में किसान सभा के एक