August 30, 2022
9 वर्षों से फरार कोहकामेटा दलम के सक्रिय नक्सलियों को किया गिरफ्तार

नारायणपुर. आज दिनाँक 30.08.2022 को नारायणपुर पुलिस ने कोहकामेटा दलम के 02 सक्रिय नक्सली सदस्य गणेश नूरेटी, पिता आयतु, उम्र 45साल, निवासी- किहकाड़, थाना कोहकमेटा और खेदू राम यादव, पिता हलाल, उम्र 48साल, निवासी – किहकाड, थाना कोहकमेटा को किया गिरफ्तार किया है। मुखबीर से सूचना मिलने पर आईपीएस श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर