बिलासपुर. “नया सवेरा एक सांस्कृतिक पहल” बिलासपुर की ओर से देश के आजादी आंदोलन के महान क्रांतिकारी खुदी राम बोस के शहादत दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता रखा गया , इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तामेश कश्यप भैया और वक्ता त्रिलोचन साहू ( कार्यक्रम प्रभारी ) उपस्थित थे। कार्यक्रम में वक्ता ने कहा कि