July 30, 2019
गनियारी के आजीविका आंगन में उपलब्ध कराया जा रहा है 5 रूपये में गर्म खाना

बिलासपुर. तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम गनियारी में स्थापित मल्टी स्कील सेंटर ‘आजीविका आंगन’ में प्रशिक्षण लेकर रोजगार करने वाली महिलायें बहुत ही खुश हैं। क्योंकि उन्हें अपने दोपहर के भोजन की चिंता नहीं रही। जिसके लिये उन्हें रोज सुबह उठकर मशक्कत करनी पड़ती थी। उन्हें परिसर में ही 5 रूपये में घर जैसा स्वादिष्ट गर्म