December 24, 2021
बाबा गुरू घासीदास जी के वचन जीवन लिए बहुमूल्य है : अनिता योगेन्द्र शर्मा

रायपुर. परम पूज्य गुरू घासीदास की जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत बुडैनी, माठ, धनसुली, दोडेखुर्द, पठारीडीह में सतनामी समाज के लोगों द्वारा आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशाल शोभायात्रा में शामिल होकर जैतखाम की पूजा कर आर्शीवाद लिया। इस अवसर में विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने कहा मानव जाति के उत्थान में संत