March 2, 2021
नव संचार फाउण्डेशन द्वारा वन विभाग के सहयोग से गुडरीपारा में चलाया अभियान

नारायणपुर. सामाजिक संस्था ‘‘नव संचार फाउण्डेशन’’ द्वारा वन विभाग के सहयोग से आज दिनांक 02 मार्च 2021 को नारायणपुर के गुडरीपारा में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान एसीडीओ फारेस्ट आशीष सिंह और फारेस्ट अधिकारी विजेन्द्र तथा संस्था के अध्यक्ष श्रीमती सीमा गर्ग, सचिव जागृति डी., सह सचिव सुश्री आरती गर्ग, श्रीमती उपमा साहू,