June 17, 2021
पुलिस एवं जनता के बीच आपसी समन्वय स्थापित करने गोलियाल पुलिस ने किया ‘‘कम्युनिटी पुलिसिंग’’ कार्यक्रम का आयोजन

नारायणपुर. पुलिस द्वारा गोतियाल पुलिस ‘‘निया पुलिस निया नार‘‘ कार्यक्रम के तहत् दिनांक 17.06.2021 को नक्सल अतिसंवेदनशील ग्राम मढ़ोनार में कम्युनिटींग पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के प्रयास से ग्रामीणों की सस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखने पहल किया गया। जिससे नक्सल प्रभावित अतिसंवेदशील ग्राम मढ़ोनार में ग्रामीणों