May 2, 2024

पुलिस एवं जनता के बीच आपसी समन्वय स्थापित करने गोलियाल पुलिस ने किया ‘‘कम्युनिटी पुलिसिंग’’ कार्यक्रम का आयोजन

नारायणपुर. पुलिस द्वारा गोतियाल पुलिस ‘‘निया पुलिस निया नार‘‘ कार्यक्रम के तहत्  दिनांक 17.06.2021 को नक्सल अतिसंवेदनशील ग्राम मढ़ोनार में कम्युनिटींग पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के प्रयास से ग्रामीणों की सस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखने पहल किया गया। जिससे नक्सल प्रभावित अतिसंवेदशील ग्राम मढ़ोनार में ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए नारायणपुर पुलिस द्वारा पहल करने पर पहली बार ‘‘कम्युनिटी पुलिसिंग‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आम जनता की समस्याओं से रू-बरू होने दिनांक-17.06.2021 को सदानंद कुमार, सेनानी, 16वी वाहिनी छसबल मुख्यालय नारायणपुर, मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, नीरज चन्द्राकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, तोमर, उप सेनानी 45वी वाहिनी आईईटीबीपी मुख्यालय नारायणपुर कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत् ग्राम मढ़ोनार, तुरूषमेटा, हितुलवाड़, चमेली, गौरदण्ड एवं आसपास गांव के ग्रामीणजनों से मुखातिब होने ग्राम मढ़ोनार पहुंचे। ग्रामीणों द्वारा पुलिस के समक्ष मुख्य रूप से क्षेत्र में छोटेडोंगर से मढ़ोनार-बेचा तक सड़क, 12वी कक्षा तक स्कुल, अस्पताल, हेण्डपम्प, मोबाईल टावर की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग रखी गयी।

जिस पर उनकी मांगों को प्रशासन को अवगत कराने तथा उनकी मांगों को पूर्ण करने आश्वासन दिया गया। आम जनता से कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने एवं आत्मनिर्भर होकर परिवार के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने प्रेरित किया गया तथा क्षेत्र में विकास कार्य के दौरान आम जनता को प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करने अपील किया गया। क्षेत्र के विकास कार्य में पुलिस एवं प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान करने ग्रामीणों का जनमत प्राप्त हुआ। नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण पहले शासन एवं पुलिस का विरोध करते थे, अब शासन एवं पुलिस के साथ मिलकर क्षेत्र का समग्र विकास करने को तत्पर है। समाज के कुछ लोग मुख्यधारा से भटक कर नक्सली संगठन में चले गये है उनको आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने और समर्पण नीति के अंतर्गत परिवार के साथ सामान्य जीवन यापन करने हेतु अपील किया गया।

पुलिस विभाग द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों को साड़ी, खेल सामग्री, क्रिकेट किट, व्हालीबाल, फुटबाल व बच्चो को कापी, पुस्तक व पेन वितरण किया गया। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया तथा मास्क, साबुन, सेनेटाइजर वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम मढ़ोनार, तुरूषमेटा, हितुलवाड़, चमेली, गौरदण्ड एवं आसपास क्षेत्र के महिला-पुरूष ग्रामीणजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गयी। इस कार्यक्रम में अर्जुन कुर्रे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी छोटेडोंगर, अभिनव उपाध्याय, उप पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, सहायक कमाण्डेंट 45वी वाहिनी आईटीबीपी, मनोज सिंह, थाना प्रभारी छोटेडोंगर, नरेश देशमुख, थाना प्रभारी धौड़ाई एवं ग्राम पंचायत मढ़ोनार, चमेली, गौरदण्ड के जनप्रतिनिधि, गायता, पुजारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next post वादाखिलाफी के विरोध में तखतपुर कांग्रेस विधायक के निवास पर भाजयुमो दिया धरना
error: Content is protected !!