February 28, 2021
एयरपोर्ट का नाम बिलासा देवी केंवट होने पर समिति ने हर्ष जताया, पहली उड़ान के लिये शहर में गजब का उत्साह

बिलासपुर. हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने बिलासपुर एयरपोर्ट के नाम में हुये आंशिक सुधार का स्वागत किया गौरतलब है कि निषाद समाज एवं सभी नागरिकों को एयरपोर्ट का नाम बिलासा दाई के नाम पर रखे जाने का बहुत हर्ष था परन्तु बिलासा बाई केवटिन के बजाये बिलासा देवी केंवट होने की मांग निषाद समाज भी