October 25, 2020
राजीव-राहुल-भूपेश के गोदग्राम दुगली में ताकतवरों ने जलाई आदिवासियों की झोपड़ियां, माकपा ने कहा : कार्यवाही करो सरकार

रायपुर. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने धमतरी जिले के नगरी विकासखंड के ग्राम दुगली के आश्रित ग्राम दिनकरपुर में वन ग्राम समिति और इस पंचायत के सरपंच, सचिव की अगुआई में 20 आदिवासी परिवारों के घरों को तोड़ने, आग लगाने, उनकी फसल को जानवरों से चराने और इन परिवारों का सामाजिक बहिष्कार करने के कृत्य की