May 11, 2020
दो माह से परदेस में ठहरी हुई जिंदगी ने छत्तीसगढ़ के लिये रेल की सीटी बजते ही दुबारा रफ्तार पकड़ी

बिलासपुर. दो माह से लॉकडाउन में फंसे मस्तूरी विकासखंड के ग्राम सरगवां के लाभो बघेल को यकीन नहीं आ रहा है कि वह इतनी आसानी से सफर तय कर बिलासपुर पहुंच चुका है और थोड़ी ही देर में गांव पहुंचकर अपनों के बीच होगा। आज ट्रेन से उतरे सभी श्रमिकों ने छत्तीसगढ़ सरकार का आभार