February 15, 2021
कड़ार में अवैध मुरुम उत्खनन को लेकर बलवा, सरपंच पति व पूर्व सरपंच के मध्य खुलकर चली लाठी व तलवार

बिलासपुर. चकरभाठा क्षेत्र के ग्राम कड़ार में वर्तमान सरपंच पति व पूर्व सरपंच गुट के मध्य शनिवार की रात जमकर लाठी तलवार चला है। दोनों पक्षो ने एक दूसरे के खिलाफ अवैध मुरुम उत्खनन को रोकने पर मारपीट किये जाने की रिपोर्ट लिखाई है। पुलिस ने दोनों पक्षो के खिलाफ बलवा का अपराध दर्ज किया