April 22, 2022
पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इंडिया, वर्धा चेप्टर ने मनाया 45 वाँ राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस

वर्धा. विश्वास और आत्मविश्वास के साथ एक नये युग की स्थापना में जनसंपर्क की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। संस्था, समाज और राष्ट्र को जोड़कर रखना जनसंपर्क का सारसूत्र है। यह विचार सुविख्यात जनसंपर्क विशेषज्ञ, पुणे स्थित ‘यशदा’ में माध्यम एवं प्रकाशन केंद्र के प्रमुख डॉ. बबन जोगदंड ने व्यक्त किए। वे पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ