July 22, 2020
निजी स्कूलों द्वारा फीस वसूली पर रोक लगाने की मांग करते हुए NSUI ने डीईओ का किया घेराव

बिलासपुर. NSUI बिलासपुर कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व मे निजी स्कूलों के द्वारा राज्य शासन के आदेश के खिलाफ पालकों से जबरन फीस वसूली के खिलाफ NSUI पदाधिकारियो ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया व तत्काल फीस वसूली पे रोक लगाने के लिये आदेश निकलने हेतू ज्ञापन सौंपा। NSUI बिलासपुर कार्य. जिलाध्यक्ष