October 26, 2021
डायल 112 वाहन में प्रसूता ने दिया शिशु को जन्म

बिलासपुर. जिला जांजगीर-चांपा दिनाँक 25.10.2021 को डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सिघुल जिला जांजगीर-चांपा में पीड़िता राजेश्वरी केवट पति दिलेश केवट उम्र 26 वर्ष को प्रसव पीड़ा हो रही है, जिसे अस्पताल ले जाने हेतु कोई साधन नहीं मिल रहा है। ऐसी सूचना प्राप्त होने पर कमाण्ड सेन्टर रायपुर