May 6, 2024

डायल 112 वाहन में प्रसूता ने दिया शिशु को जन्म

बिलासपुर. जिला जांजगीर-चांपा दिनाँक 25.10.2021 को डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सिघुल  जिला जांजगीर-चांपा में पीड़िता राजेश्वरी केवट पति दिलेश केवट उम्र 26 वर्ष को प्रसव पीड़ा हो रही है, जिसे अस्पताल ले जाने हेतु कोई साधन नहीं मिल रहा है। ऐसी सूचना प्राप्त होने पर कमाण्ड सेन्टर रायपुर द्वारा डायल 112 टीम को अविलंब रवाना किया गया। मौके पर पहुॅची डायल 112 टीम द्वारा पीड़िता को तत्काल मितानिन व परिवार की महिलाओं की सहायता से डायल 112 वाहन में सुरक्षित बैठाया गया तत्पश्चात पीड़ित महिला को प्रसव हेतु नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगारीडीह ले जा रहे थे कि रास्ते में प्रसव पीड़ा अत्यधिक बढ़ जाने से डायल 112 वाहन में ही प्रसव हो गया जहॉ पीड़िता ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। प्रसव उपरान्त डायल 112 टीम ने माँ व शिशु को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगारीडीह पहॅॅुचाकर भर्ती कराया। पीड़ित महिला एवं परिवारजनों द्वारा डायल 112 टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया। इस प्रकार प्रसव पीड़ित महिलाओं को डायल 112 टीम द्वारा समय पर एवं तत्पर होकर आपातकालीन सेवा प्रदान करने पर पुलिस अधीक्षक (डायल 112) धर्मेन्द्र सिंह ने उनके इस उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए पुरूस्कृत करने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सेवा एक नई पहल ने बच्चों को किया ड्रेस वितरण
Next post बिलासपुर पहुंचे राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प पर कहा – निंदनीय घटना
error: Content is protected !!