November 13, 2019
इस देश में पूर्व प्रेजिडेंट को जाना पड़ा मेक्सिको, विपक्षी सीनेटर ने खुद को घोषित कर दिया राष्ट्रपति

लापाज. बोलीविया (Bolivia) में इवो मोरालेस के इस्तीफा देने के बाद विपक्षी सीनेटर जीनाइन एनेज ने खुद को अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, मोरालेस की पार्टी के सदस्यों ने सत्र का बहिष्कार करते हुए कहा कि उनके पास पर्याप्त संख्या नहीं है. लेकिन एनेज ने कहा कि संविधान के तहत वे अगली दावेदार