October 3, 2020
जेपी दत्ता के जन्मदिन पर पढ़े उनसे जुड़ी अनसुनी दिलचस्प कहानियां

नई दिल्ली. जेपी दत्ता को उनकी आर्मी पर बनी फिल्मों जैसे बॉर्डर, एलओसी कारगिल, रिफ्यूजी, सरहद और पलटन के लिए तो जाना ही जाता है, उन्होंने बड़ी स्टार कास्ट वाली क्षत्रिय, बटवारा, हथियार, यतीम, गुलामी जैसी चर्चित फिल्में बनाई थीं. हालांकि ‘बॉर्डर’ जैसी चर्चा उन्हें ऐश्वर्या राय के साथ ‘उमराव जान’ के चलते भी मिली थी.